करीमनगर : विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद में विधेयक लाएं.
Advertisement
तोगड़िया ने पीएम से राममंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने को कहा
करीमनगर : विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद में विधेयक लाएं. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वादा पूरा करेंगे. साथ ही राम मंदिर के […]
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वादा पूरा करेंगे. साथ ही राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी पार्टी के प्रस्ताव को भी पूरा करेंगे और वह इस दिशा में संसद में केंद्रीय कानून तैयार करेंगे.” वह विहिप स्वयंसेवकों की बैठक में यहां हिस्सा लेंगे.
तोगड़िया ने कहा, ‘‘सोमनाथ मंदिर (गुजरात में) का निर्माण सरदार वल्लभभाई पटेल की पहल पर किया गया और अदालत के फैसले के इतर मुस्लिमों की सहमति और आम आदमी और तत्कालीन सरकार की इच्छा से किया गया.” उन्होंने कहा कि भाजपा ने 1997 में ही एक प्रस्ताव पारित किया था और राम मंदिर के निर्माण का वादा किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के पास अब बहुमत है और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसके (मंदिर के निर्माण) लिए काम करेंगे.” उन्होंने कहा कि विहिप और आरएसएस हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुत्व सभी हिंदुओं के दिल में है.” तोगडिया ने कहा कि उनका संगठन छुआछूत को मिटाने के लिए काम कर रहा है.
इस बीच, तोगड़िया ने एमआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर कोई भी सीधा उत्तर नहीं दिया जिसमें उन्होंने ‘‘भारत माता की जय” कहने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘हम सही समय पर इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement