Loading election data...

‘बड़बोले” थरूर के भगत सिंह पर दिये बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, भाजपा हमलावर

नयी दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने जवाहल लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को आज का भगत सिंह करार दिया है.इसपर विवादभीशुरू हो गया है.भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने इसे भगत सिंह का अपमान बताया है. वहीं, थरूर के बयानोंसे अक्सर बैकफुट पर आने वाली कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 10:52 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने जवाहल लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को आज का भगत सिंह करार दिया है.इसपर विवादभीशुरू हो गया है.भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने इसे भगत सिंह का अपमान बताया है. वहीं, थरूर के बयानोंसे अक्सर बैकफुट पर आने वाली कांग्रेस के साथ इस बार भी ऐसा ही हुआ है. महान राष्ट्रभक्त व स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए आजम भगत सिंह से कन्हैया की तुलना किये जाने पर भी कांग्रेस बचाव की मुद्रा में हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भगत सिंह की तुलना आज के दौर के युवाओं से नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि थरूर की यह निजी राय हो सकती है.

थरूर ने कन्हैया को यह नयी संज्ञा जेएनयू में छात्रों के बीच ही दी. जेएनयू भले ही अब मीडिया की सुर्खियों में कम जगह बना रहा हो लेकिन यह राजनीति का केंद्र बना हुआ है. देशद्रोह और राष्ट्रभक्ति पर चल रही बहस में अब शशि थरूर का भी नाम जुड़ गया है. थरूर ने लगभग 40 मिनट तक छात्रों के बीच अपनी बात रखी. उन्होंने कन्हैया कि जम कर तारीफ की और "भारत माता की जय" के ताजा विवाद पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि अब जो भारत माता की जय बोलेगा क्या सिर्फ वही देशभक्त होगा.

थरूर ने छात्रों के बीच कहा कि सबके पास यह अधिकार होना चाहिए की वह अपनी बात कह सकें लोगों के पास अधिकार है और वह लोकतंत्र में रहते हैं. देशभक्ति का पैमाना कोई सेट नहीं कर सकता. हालांकि थरूर ने कहा कि मुझे भारत माता की जय कहने में खुशी होती है लेकिन मैं दूसरों को यह कहने के लिए बाध्य नहीं कर सकता हूं. थरूर ने कहा, हमारा देश विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा देश सिर्फ हिंदू, हिंदी और हिंदुस्तान नहीं है इसे इंडिया कहा जाता है.
हम चाहते हैं कि यहां कृष्ण और कन्हैया दोनों का साथ हो.कन्हैया ने भी इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर आज मैं शशि थरूर के साथ खड़ा हूं, इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं कांग्रेस में जा रहा हूं. संघी लोग यह जरूर कहेंगे कि मैं कांग्रेस में जा रहा हूं मैं उन्हें पहले ही यह जवाब दे रहा हूं. कन्हैया ने अनुपम खेर के हमले का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी का अभिनय अच्छा लगता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके द्वारा प्रचारित तेल भी खरीदें. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अनुमप खेर की फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ फिल्म का प्रमोशन जेएनयू में हुआ था इस कार्यक्रम में अनुपम खेर ने भी शिरकत की थी और कन्हैया की आजादी वाले बयान पर हमला बोला था.

Next Article

Exit mobile version