मथुरा: परम्परा से हटकर 500 विधवाओं ने खेली होली, VIDEO
मथुरा :देशभर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस बीच वृंदावन में 500 से ज्यादा विधवाओं ने होली खेली. सोमवार को विधवाओं ने गोपीनाथ मंदिर में जमकर होली खेला. इस मौके पर 140 टन गुलाल और फूल मंगवाये गये. परम्परा से हटकर होली खेलते विधवा महिलाओं के इस उत्सव के आयोजन के लिए […]
मथुरा :देशभर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस बीच वृंदावन में 500 से ज्यादा विधवाओं ने होली खेली. सोमवार को विधवाओं ने गोपीनाथ मंदिर में जमकर होली खेला. इस मौके पर 140 टन गुलाल और फूल मंगवाये गये. परम्परा से हटकर होली खेलते विधवा महिलाओं के इस उत्सव के आयोजन के लिए विशेष तैयारी की गयी थी.
ज्ञात हो कि देश के कई इलाकों में अब भी विधावाओं के होली खेलने पर पाबंदी है. वृंदावन में विधवा महिलाओं के लिए विशेष सुविधा है. गैरसरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल करीब 1500 विधवाओं का देखभाल करती है.होली के इस उत्सव पर सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वरी पाठक भी मौजूद थे.
#WATCH: Widows in Vrindavan (UP) celebrate #Holihttps://t.co/5QoqAZevla
— ANI (@ANI) March 21, 2016