देवनार की आग पर काबू पाना हो रहा है मुश्किल, दमकल की टीम लगी है आग बुझाने में

मुंबई :: देवनार डंपिंग ग्राउंड में गत शनिवार को लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. डंपिंग यार्ड में आग लगने से जहरीली गैसें निकल रही थीं जिससे पूर्वी उपनगरीय इलाके में स्वास्थ्य चिंताएं उत्पन्न हो गई थीं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) को संदेह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 9:16 PM

मुंबई :: देवनार डंपिंग ग्राउंड में गत शनिवार को लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. डंपिंग यार्ड में आग लगने से जहरीली गैसें निकल रही थीं जिससे पूर्वी उपनगरीय इलाके में स्वास्थ्य चिंताएं उत्पन्न हो गई थीं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) को संदेह है कि यह ‘‘जानबूझकर किया गया कृत्य’ है.

महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह जानबूझकर किया गया कृत्य प्रतीत होता है और महानगरपालिका ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि इसी जगह पर पूर्व में हुई आग लगने की दो घटनाएं भी जानबूझकर किया गया कृत्य हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि गत शनिवार से लगी आग आज सुबह बुझा दी गई और मौके पर कूलिंग आपरेशन जारी हैं.

शहर स्थित सबसे बडे डंपिंग ग्राउंड में आग की यह घटना गत जनवरी से तीसरी ऐसी घटना है. मेहता ने कहा कि देवनार डंपिंग ग्राउंड में ऐसी स्थिति को रोकने के लिए पूरे 132 एकड क्षेत्र को ‘‘निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित कर दिया जाएगा और वहां रात में काम करने वाले कैमरे लगाये जाएंगे.इस बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आग की घटना को गंभीरता से लिया है जिसने पर्यावरणीय चिंताओं को उत्पन्न किया तथा जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हुई.

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि घटना की जांच करने के लिए दो सदस्यीय विशेष टीम भेजी जाएगी.मेहता ने कहा कि एमसीजीएम ऐसी घटनाओं का एक स्थायी हल चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम (डंपिंग ग्राउंड क्षेत्र) परिसर में सीमित एवं अनुशासित प्रवेश चाहते हैं और इसलिए हमने पूरे क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने का निर्णय किया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने मैदान के चारों ओर तारबंदी करनी शुरु कर दी है. इसके साथ ही 12 सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अपनी सुरक्षा बढा दी है.’

उन्होंने कहा, ‘‘हम रात में काम करने वाले 40 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे. हमने तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या 102 से बढाकर 150 कर दी है जो तीन बैच में ड्यूटी देंगे.’ मेहता ने कहा, ‘‘हमने आईआईटी और एनआईआरआई से कहा था कि डंपिंग ग्राउंड में आग की समस्या पर गौर करें और हमें उनकी रिपोर्ट दो दिन पहले मिली। अब हम उस रिपोर्ट पर गौर करने और उसे लागू करने की प्रक्रिया में हैं’ उन्होंने कहा कि 10 दमकल वाहन ग्राउंड में स्टैंडबाई मोड में रहेंगे। वहीं डंपिंग ग्राउंड में कूलिंग आपरेशन जारी हैं. यहां लगी आग से निकलने वाली जहरीली गैसों ने गोवंदी का शिवाजी नगर, मानखुर्द और जाकिर हुसैन के कुछ हिस्से और बैंगनवाडी क्षेत्र प्रभावित थे

Next Article

Exit mobile version