केजरीवाल ने कहा,कांग्रेस के खिलाफ भी होगी जांच

नयी दिल्‍ली : भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है. भाजपा ने केजरीवाल को राजनीतिक धोखेबाज बताया है.भाजपा ने आप और कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व के बयान से पलट रहे हैं.भाजपा नेता सुधांशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 12:49 PM

नयी दिल्‍ली : भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है. भाजपा ने केजरीवाल को राजनीतिक धोखेबाज बताया है.

भाजपा ने आप और कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व के बयान से पलट रहे हैं.भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने केजरीवाल से पूछा है कि उन्‍होंने अपने बच्‍चों की कसम क्‍यों तोड़ दी?

कांग्रेस से समर्थन को लेकर भाजपा की ओर से की जा रही चौतरफा हमले के बाद केजरीवाल ने फेसबुक पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा, हम अल्‍पमत में सरकार बना रहे हैं और हमें कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ भी जांच होगी. गौरतलब हो कि केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही कहा था कि अगर चुनाव जीत जाते हैं तो भाजपा और कांग्रेस से गठजोड नहीं करेंगे और इसके लिए उन्‍होंने अपने बच्‍चों की कसम भी खायी थी. बताते चलें की आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्‍ली में सरकार बनाने का फैसला लिया गया है. सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनायी जा रही है. केजरीवाल को आज राष्‍ट्रपति की ओर से भी मुजूरी मिल गयी है.

Next Article

Exit mobile version