सिब्बल ने कहा,‘आकाश’ मेरा अधूरा सपना

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कम कीमत के टैबलेट पीसी आकाश को अपना ऐसा सपना बताया है, जो पूरा नहीं हो पाया है.सिब्बल ने आज कहा कि कुछ सरकारी विभागों का सहयोग नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने इस परियोजना को आगे बढ़ा. सिब्बल ने कहा कि इस टैबलेट के नए संस्करण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 3:05 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कम कीमत के टैबलेट पीसी आकाश को अपना ऐसा सपना बताया है, जो पूरा नहीं हो पाया है.सिब्बल ने आज कहा कि कुछ सरकारी विभागों का सहयोग नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने इस परियोजना को आगे बढ़ा. सिब्बल ने कहा कि इस टैबलेट के नए संस्करण के विनिर्माण की निविद को जनवरी में अंतिम रुप दिया जाएगा.

सिब्बल ने यहां ई-समावेशी परियोजना कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कहा, ‘‘आकाश मेरा सपना था, जो पूरा नहीं हुआ. मैंने बहुत कोशिश की. मेरी सरकार के कुछ विभागों ने मुङो सहयोग नहीं दिया. उसके बावजूद मैं कोशिश करता रहा और इस परियोजना को अपने मंत्रालय लाया. अब आकाश 4 की विशिष्टताएं तय हो चुकी हैं.’’सिब्बल ने कहा कि कुछ विभागों ने हमें सहयोग नहीं दिया इसके बावजूद हम आकाश ला रहे हैं. आकाश टैबलेट सिब्बल का विचार है जो वह उस समय लाए थे जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री थे.

इसका मकसद छात्रों को सब्सिडी की दरों पर कंप्यूटर उपकरण मुहैया कराना था, जिससे वे शिक्षा के उद्देश्य से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें. कनाडा की कंपनी डाटाविंड को आकाश टैबलेट के पहले व दूसरे संस्करण के उत्पादन का मौका मिला था.

Next Article

Exit mobile version