इशरत जहां केस:अमित शाह को बड़ी राहत

नयी दिल्ली:इशरत जहां केस में बीजेपी नेता अमित शाह को बड़ी राहत मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई चार्जशीट में उनका नाम नहीं है. गौरतलब है कि अमित शाह को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का काफी करीबी बताया जाता है. वे गुजरात के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 4:33 PM

नयी दिल्ली:इशरत जहां केस में बीजेपी नेता अमित शाह को बड़ी राहत मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई चार्जशीट में उनका नाम नहीं है. गौरतलब है कि अमित शाह को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का काफी करीबी बताया जाता है. वे गुजरात के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. फिलहाल उन्हें पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया है.

इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ कांड के दौरान अमित शाह ही गुजरात के गृहराज्यमंत्री थे. सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस में अमित शाह जेल भी जा चुके हैं और इशरत केस में भी उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में अमित शाह का नाम न डालकर उन्हें इससे क्लीन चिट दे दी है.

दूसरी ओर इस मुठभेड़ में आईबी अफसरों खासकर राजेंद्र कुमार की भूमिका के बारे में सीबीआई कानूनी राय ले रही है यानी उनका नाम चार्जशीट में शामिल किया जा सकता है. अमित शाह को क्लीन चिट मिलने पर बीजेपी ने खुशी जताई है.

Next Article

Exit mobile version