7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस से लोकसभा सीटें जीतने के लिए मोदी ने दिया फॉर्मूला

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनावों के लिहाज से उन सीटों पर खास ध्यान देना चाहिए जहां पिछले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार कांग्रेस से हारकर दूसरे स्थान पर रहे. मोदी ने बहुमत हासिल करने के लिए सत्तारुढ़ पार्टी के खिलाफ लहर का लाभ […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनावों के लिहाज से उन सीटों पर खास ध्यान देना चाहिए जहां पिछले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार कांग्रेस से हारकर दूसरे स्थान पर रहे.

मोदी ने बहुमत हासिल करने के लिए सत्तारुढ़ पार्टी के खिलाफ लहर का लाभ उठाने की भी वकालत की. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने सरकार बनाने के लिए कुछ रोचक आंकड़े साझा किये.

बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ‘मिशन 272 प्लस’ का गणित समझाते हुए मोदी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 206 और भाजपा को 116 सीट मिली थीं. कांग्रेस जहां पहले नंबर पर रही उन अधिकतर सीटों पर भाजपा दूसरे स्थान पर आई थी. प्रथम और दूसरे स्थान पर आए प्रत्याशियों में वोटों का कुल अंतर केवल 89 लाख का था.’’मोदी के मुताबिक लेकिन पिछले 5 साल में 12 करोड़ नए मतदाता आए हैं और ऐसे में पिछले चुनाव में रह गए 90 सीट के फासले को इस बार आसानी से पाटा जा सकता है.

मोदी ने दावा किया कि नये युवा मतदाता मुख्य विपक्षी दल की तरफ आकर्षित हैं. मोदी ने बैठक में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ‘‘मिशन 272 प्लस’’ को हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजे न केवल इस बात का प्रमाण हैं बल्कि उन्होंने इस बात पर मुहर भी लगा दी है.‘मोदी फार पीएम फंड’ के तहत 10 करोड़ परिवारों से पार्टी ने न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 1,000 रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है.

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेसी शासन के दस साल के काले दशक के विरुद्ध हम हमारी नई सोच और नई उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे.’’जावडेकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 120 दिन बाकी बचे हैं और पार्टी ने इसमें से 60 दिन तैयारी के और 60 दिन प्रचार के लिए रखे हैं. भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के लिए चुनावी नारा ‘मोदी फॉर पीएम’ (प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी) होगा. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का ‘मोदी फॉर पीएम’ अभियान जेपी आंदोलन की तर्ज पर होगा जो आपातकाल के समय कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए शुरु किया गया था.’’अनंत कुमार ने कहा कि 1977 में जबरदस्त कांग्रेस विरोधी लहर थी और आज भी वैसे ही हालात हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक साल है. किसी ने नहीं सोचा था कि विपक्ष इतने वोट हासिल कर सकता है.’’ भाजपा महासचिव के अनुसार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है. बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया कि तीन राज्यों में जीत और दिल्ली में विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन ने पार्टी के पक्ष में माहौल बना दिया है और इससे आगामी लोकसभा चुनावों में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें