प्रणव, अंसारी, मनमोहन ने दी क्रिसमस की बधाई

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को लोगों को इसकी बधाई दी.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह पावन दिवस ईसा मसीह के प्रेम एवं करुणा की शिक्षाओं को याद करने का है जो सदियों से मानवता के लिए प्र्रेरणाप्रद बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 12:16 AM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को लोगों को इसकी बधाई दी.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह पावन दिवस ईसा मसीह के प्रेम एवं करुणा की शिक्षाओं को याद करने का है जो सदियों से मानवता के लिए प्र्रेरणाप्रद बना हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘सर्वशक्तिमान इस त्योहार के अवसर पर दुनिया के सभी लोगों पर अपनी कृपा बरसाये.’’उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, ‘‘हमें प्रसन्नता का यह अवसर अपने को ईसा के प्र्रेम, करुणा एवं क्षमा के शाश्वत संदेश के प्रति समर्पित करने में इस्तेमाल करना चाहिए.’’प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह की निस्वार्थता, सहिष्णुता एवं भाईचारे की शिक्षा का उल्लास मनाने का पर्व है.

Next Article

Exit mobile version