मोदी से हुई महबूबा की मुलाकत पर जम्मू कश्मीर के दलों ने कहा स्थिति स्पष्ट करें

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध समाप्त होता दिखाई दे रहा है जहां पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज अपनी मुलाकात को बहुत सकारात्मक कहा, वहीं राज्य के विपक्षी दलों ने जानना चाहा कि बैठक में क्या बातचीत हुई. जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोके्रेटिक फ्रंट :पीडीएफ: के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 6:02 PM

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध समाप्त होता दिखाई दे रहा है जहां पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज अपनी मुलाकात को बहुत सकारात्मक कहा, वहीं राज्य के विपक्षी दलों ने जानना चाहा कि बैठक में क्या बातचीत हुई.

जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोके्रेटिक फ्रंट :पीडीएफ: के अध्यक्ष हकीम मोहम्मद यासीन ने कहा, ‘‘मुद्दा एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे जम्मू कश्मीर राज्य का है. पीडीपी अध्यक्ष को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि आज उनकी और प्रधानमंत्री की मुलाकात में क्या बातचीत हुई।” उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पीडीपी अध्यक्ष को कोई अतिरिक्त आश्वसन दिये हैं तो उन्हें जनता के सामने सार्वजनिक करने चाहिए.
पीडीएफ अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर भाजपा की ओर से कोई अतिरिक्त आश्वासन नहीं दिया गया है जैसा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली और राम माधव ने कहा है और अगर वह एजेंडा ऑफ अलायंस में तय शतोंर् पर सरकार बनाने के लिए तैयार हो गयीं तो उन्हें जनता के ढाई महीने बर्बाद करने के लिए जनता के सामने सफाई देनी चाहिए.” जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी :जेकेएनएनपी: ने कहा, ‘‘केवल पीडीपी अध्यक्ष की संतुष्टि से राज्य की जनता संतुष्ट नहीं हो जाएगी.
” जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्षदेव सिंह ने कहा, ‘‘वह राज्य की जनता को कैसे संतुष्ट करेंगी जिसे दो महीने से अधिक समय तक इंतजार करना पडा? उन्हें राज्य की जनता को बताना चाहिए कि उनकी क्या मांगें थीं और क्या भाजपा नेतृत्व ने उन्हें स्वीकार कर लिया है या नहीं।” उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त और अनैतिक गतिविधियों की अफवाहें थीं और पीडीपी अध्यक्ष को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version