पाकिस्तान दक्षेस उपग्रह परियोजना से हटा
नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने महत्वाकांक्षी दक्षेस उपग्रह परियोजना से हटने का फैसला किया है. इस परियोजना का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ साल पहले इस क्षेत्रीय संगठन के सभी सदस्य देशों के लिए रखा था. नवंबर, 2014 में नेपाल में दक्षेस सम्मेलन के दौरान मोदी ने दूरसंचार और टेलीमेडिसीन समेत विविध क्षेत्रों […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने महत्वाकांक्षी दक्षेस उपग्रह परियोजना से हटने का फैसला किया है. इस परियोजना का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ साल पहले इस क्षेत्रीय संगठन के सभी सदस्य देशों के लिए रखा था. नवंबर, 2014 में नेपाल में दक्षेस सम्मेलन के दौरान मोदी ने दूरसंचार और टेलीमेडिसीन समेत विविध क्षेत्रों में सभी सदस्य देशों को लाभ पहंुचाने के लिए उपग्रह विकसित करने के भारत के फैसले की घोषणा की थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने इस उपग्रह परियोजना से हटने का फैसला किया है. अतएव इसे दक्षेस उपग्रह नहीं कहा जा सकता है. यह दक्षिण एशिया उपग्रह होगा. ” जून, 2014 में मोदी ने इसरो से ऐसा उपग्रह विकसित करने को कहा था जिसे पडोसी देशों को उपहार के रुप में समर्पित किया जा सकता हो.भारत ने इस क्षेत्रीय संगठन के लिए इस उपग्रह से जुडी चीजें को अंतिम रुप देने के लिए अन्य दक्षेस देशों के विशेषज्ञों से बातचीत की थी.
नेपाल के पोखरा में पिछले हफ्ते हुए दक्षेस विदेश मंत्री सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर स्वरुप ने कहा कि भारत ने कनेक्टिविटी मुद्दों को आगे बढाया जिस पर वह मजबूती से काम करता रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘दो समझौते अंतिम चरण में पहुंचने वाले हैं जिन्हें पिछले सम्मेलन में अंतिम रुप दिया जा सकता था .” पाकिस्तान 9-10 नवंबर को अगले दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पोखरा सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गयी थीं.