हैदराबाद : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार आज हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी ने कन्हैया को वहां आने की इजाजत नहीं दी. इस पर कन्हैया ने कहा, वहां के छात्र चाहते हैं कि मैं उनके साथ आऊं बैठक में हिस्सा लूं और अपनी बात रखूं. अगर छात्र चाहते हैं कि मैं एक प्रतिनिधि के रूप में वहां जाऊं तो मैं जाऊंगा जरूर. मुझे कोई रोक नहीं सकता वीसी वहां जाने के योग्य नहीं है.कन्हैया ने कहा कि रोहित वेमुला के साथ विश्वविद्यालय में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि रोहितवेमुला की मां आज के समय में भगत सिंह की मां जैसी हैं. इस दौरान कन्हैया ने केंद्र से रोहित वेमुला एक्ट पास करने की मांग की. कन्हैया ने रोहित की मां राधिका से मुलाकात भी की.
#Kanhaiya meets #RohithVemula's mother Radhika in Hyderabad. pic.twitter.com/T5ImajmHHI
— ANI (@ANI) March 23, 2016
शाम में विश्वविद्यालय में प्रवेश की कोशिश कर रहे कन्हैया व उसके समर्थकों को पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद कन्हैया ने पुलिस व सरकार की निंदा की और कहा कि सरकार को रोहित वेमुला एक्ट पारित करना होगा और वे लोग बाबा साहेब व रोहित के सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पुलिस व सरकार दबा नहीं सकती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
हैदाराबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय में बढ़ते राजनीतिक तापमान के मद्देनजर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उधर, हैदाबाद पुलिस प्रमुख ने कहा है कि कन्हैया को पुलिस न तो गिरफ्तार करेगी या न ही हिरासत में लेगी.कन्हैया विश्वविद्यालय परिसर में मृत छात्र रोहित वेमुला के मित्रों से मिलने वाले थे.
#WATCH: #RohithVemula ki mata ji aaj ke samay mein Bhagat Singh ki maa jaisi hain, says #KanhaiyaKumarhttps://t.co/2cCrTM8I5k
— ANI (@ANI) March 23, 2016
ध्यान रहे कि रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. वेमुला के साथियों का आरोप है कि उसने विश्वविद्यालय प्रशासन के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की है. उधर, विश्वविद्यालय के वीसी अप्पा राव ने कल दो महीने की छुट्टी के बाद कार्यभार संभाल लिया, जिसके बाद छात्रों ने कल परिसर में काफी हंगामा मचाया था. कुलपति के आवास में हुई तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने 28 छात्रों व दो शिक्षकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि जेल से अंतरिम जमानत पर छुटे कन्हैया इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़ नेताओं से मिल रहे हैं. वे सीताराम येचुरी, राहुल गांधी, शशि थरूर से मिल चुके हैं. अरविंद केजरीवाल से भी उनकी मुलाकात होनी है. कन्हैया सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा-आरएसएस पर निशाना साध रहे हैं.
Want to tell HCU admin & police who've prohibited us from entering Univ that you can't suppress our voice: #Kanhaiya pic.twitter.com/MHEplUzp9D
— ANI (@ANI) March 23, 2016