22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सद्भाव के साथ मन रही देश भर में होली, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नयी दिल्ली/कोलकाता/पटना/ रांची : देश भर में शांति व सद्भाव के साथ होली मनायी जा रही है. देश के किसी हिस्से से होली के दौरान किसी अप्रिय घटना की अबतक सूचना नहीं है. खुफिया एजेंसियों द्वारा होली पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. खुफिया इनपुट में पठानकोट के जरिये देश में कुछ […]

नयी दिल्ली/कोलकाता/पटना/ रांची : देश भर में शांति व सद्भाव के साथ होली मनायी जा रही है. देश के किसी हिस्से से होली के दौरान किसी अप्रिय घटना की अबतक सूचना नहीं है. खुफिया एजेंसियों द्वारा होली पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. खुफिया इनपुट में पठानकोट के जरिये देश में कुछ आतंकियों के घुसने का संदेह जताया गया है. इनके द्वारा होली के रंग में खलल डालने की आशंका जतायी जा रही है. इसलिए सुरक्षाके हर जगह पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, वेंकैया नायडू, मुख्तार अब्बास नकवी सहित तमाम बड़े नेताओं ने होली खेली तो पटना में सीएम नीतीश कुमार के घर पर महागंठबंधन के तमाम नेता जुटे. वहीं, झारखंड के सीएम रघुवर दास ने अपने गृहनगर जमशेदपुर में होली खेली है. दास ने होली खेलने के दौरान कहा कि राज्य में नयी चेतना व उमंगा आया है और राज्य के लिए हम सब उत्साह के साथ काम करेंगे.


राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा पर तैनात ढाई हजार पुलिसकर्मी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पुलिस सुरक्षा को लेकर विशेष मुस्तैद है. हर जगह कड़ी जांच की जा रही है. होली के हुड़दंग में किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए पूरी दिल्ली में ढाई हजार पुलिस कर्मी और इतनी ही तादाद में यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस उपायुक्त :अपराध: राजन भगत ने बताया कि कुछ संवेदनशील बिंदुओं पर त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी तैनात किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उपायुक्त श्रेणी तक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह सारे दिन लगातार गश्त लगाते रहें और यह सुनिश्चित करें कि गुंडागर्दी की कोई घटना न हो. त्यौहार के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के प्रति भी सतर्क रहने को कहा गया है.’
पुलिस की पीसीआर इकाई भी संकट में फंसे लोगों के फोन पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मुस्तैद रहेगी. इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे समेत सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्थाकड़ी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें