Advertisement
अज्ञात कॉलर ने एयर इंडिया के उडानों में बम विस्फोट की धमकी दी
नयी दिल्ली : एयर इंडिया के मुंबई कार्यालय में एयरलाइन के विमानों में बम की धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद उसकी उडानों में सुरक्षा बढा दी गयी. पिछले दो दिनों में दो दूसरे एयरलाइनों-जेट एयरवेज और इंडिगो को भी ऐसी धमकियां मिली हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता जी पी राव ने यहां कहा, […]
नयी दिल्ली : एयर इंडिया के मुंबई कार्यालय में एयरलाइन के विमानों में बम की धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद उसकी उडानों में सुरक्षा बढा दी गयी. पिछले दो दिनों में दो दूसरे एयरलाइनों-जेट एयरवेज और इंडिगो को भी ऐसी धमकियां मिली हैं.
एयर इंडिया के प्रवक्ता जी पी राव ने यहां कहा, ‘‘एयर इंडिया के मुंबई कार्यालय में आज शाम बम की धमकी भरा फोन कॉल आया. इसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों को कॉल की जानकारी दी गयी. (बाद में) इसे गैर विशिष्ट धमकी घोषित कर दिया गया. ” राव ने कहा कि एयरलाइन ने अपनी उडानों में सुरक्षा बढा दी है और सभी जरुरी सुरक्षा उपाय कर रही है. उडानों का निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से परिचालन किया जा रहा है.
इसी बीच चेन्नई में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक अज्ञात कॉलर ने चेन्नई से रवाना होने वाली एयर इंडिया की दो उडानों को बम से उडाने की धमकी दी.
सूत्रों के अनुसार कॉलर ने कथित रुप से चेन्नई से हैदराबाद जाने वाले एयर इंडिया की उडान संख्या 945 और चेन्नई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया उडान संख्या 143 को बम से उडाने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement