दिल्ली में मामूली बात पर डॉक्टर को लड़कों ने पीट-पीट कर मार डाला

नयी दिल्ली : होली को खुशी का त्योहार माना जाता है, लेकिन यह त्योहार तब मातम में बदल गया, जब दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक डेंटिस्ट की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.डॉ पंकज नारंग नामकचिकित्सक की हत्याबेहद मामूली वजह से की गयी.इसमामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 11:46 AM

नयी दिल्ली : होली को खुशी का त्योहार माना जाता है, लेकिन यह त्योहार तब मातम में बदल गया, जब दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक डेंटिस्ट की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.डॉ पंकज नारंग नामकचिकित्सक की हत्याबेहद मामूली वजह से की गयी.इसमामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है.पुलिसके अनुसार, दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रहने वाले डॉक्टर पंकज नारंग बुधवार को अपने घर के सामने आठ साल के बेटेवभांजे के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.उसीसमय गेंदरोड की ओर चल गया, जिसे लाने वे बाहर गये. तभी तेज गति से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़केउनकेसामने से गुजर रहे थे, जिन्हें डॉक्टर नारंग ने धीमीगति से जाने को कहा. इसी दौरानदोनों में बहस हो गयी और मोटरसाइकिलपर सवार लड़के के हाथ में चोट लगी.

इसकेबाद दोनों लड़के मोटरसाइकिल छोड़करचलेगये और पास में रहने वाले वे दोनों दस की आसपास की संख्या में लड़कों के साथ आयेऔर फिर हॉकी स्टिक और रॉड से डॉक्टर को पीटना शुरू किया, जिससे डॉक्टर पंकज की मौत हो गयी.

पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों ने उन लोगों को भी मारा, जो डॉक्टर की पिटाई का विरोध कर रहे थे. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दोनों बाइक सवार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में हमने पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 20 से 21 साल के बीच है, जबकि हिरासत में लिये गये चार लड़कोंकी उम्र 17-18 वर्ष के बीच है. पुलिस के अनुसार, ये सब मजदूर का कामकरते हैं.पुलिस ने पिटाई करने वालों की संख्या 25 से 30 के बीच होने की बात को खारिज किया.

Next Article

Exit mobile version