श्रीनगर/जम्मू :पीडीपी और भाजपा सरकार के गठन का दावा करने के लिए कल संयुक्त रूप से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मिलेंगे.जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में नयी सरकार गठन का रास्ता साफ होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के महासचिव व पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. सर्वसम्मति से निर्मल सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया और वे पीडीपी-भाजपा साझा सरकार में फिर से डिप्टी सीएम होंगे.भाजपा महसचिव राम माधव ने मीडिया से कहा है कि दोनों पार्टियां जल्द एक तारीख तय करेंगी और राज्यपाल से मिलेंगे.
निर्मल सिंह मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार में भी उप मुख्यमंत्री थे. लेकिन, सईद के निधन के बाद पिछले ढाई महीने से नयी सरकार को लेकर पीडीपी व भाजपा में गतिरोध कायम था, जो आखिरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महबूबा की मुलाकात के बाद खत्म हुआ.महबूबा मुफ्ती जम्मू में राज्यपाल एनएन वोहरा से मिल कर सरकार गठन का दावा करेंगी.
Both(BJP-PDP) parties will decide on a day soon and meet the Governor-Ram Madhav,BJP pic.twitter.com/2SOiyVUpsY
— ANI (@ANI) March 25, 2016
वहीं, भाजपा विधायक आज के बदले अब कल राज्यपाल से मिलेंगे. राज्यपाल दोनों दलों से नयी सरकार गठन पर विचार-विमर्श करेंगे, उसके बाद शपथ ग्रहण का न्यौता देंगे.
भाजपा-पीडीपी की सरकार एजेंडा ऑफ एलायंस के आधार पर चलेगी. एजेंडा ऑफ एलायंस में कोई बदलाव नहीं आया है : सत शर्मा, अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई
Leaders of both BJP and PDP will go to Governor in few days and present proposal to form Govt-Sat Sharma,BJP pic.twitter.com/aqlLex2nde
— ANI (@ANI) March 25, 2016