9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान यात्रियों को चोट लगने, सामान खोने पर अधिक मुआवजा मिलेगा

नयी दिल्ली: विमान यात्रियों को मृत्यु, चोट लगने, सामान खोने या उडान में अनुचित विलंब की स्थिति में अधिक मुआवजा मिलेगा जो एक करोड रुपये तक हो सकता है. एक संशोधित कानून के प्रभावी होने के साथ यात्रियों को यह मुआवजा मिलेगा. भारतीय विमानन कंपनियों को वैश्विक विमानन कंपनियों द्वारा भुगतान की जाने वाली दर […]

नयी दिल्ली: विमान यात्रियों को मृत्यु, चोट लगने, सामान खोने या उडान में अनुचित विलंब की स्थिति में अधिक मुआवजा मिलेगा जो एक करोड रुपये तक हो सकता है. एक संशोधित कानून के प्रभावी होने के साथ यात्रियों को यह मुआवजा मिलेगा. भारतीय विमानन कंपनियों को वैश्विक विमानन कंपनियों द्वारा भुगतान की जाने वाली दर के समान मुआवजे का भुगतान करना पडेगा। मुआवजे की मात्रा विशेष आहरण अधिकारों :एसडीआर: और वर्तमान विनिमय दरों पर आधारित होगी और मुआवजे की रकम एक करोड रुपये तक हो सकती है.

एक सरकारी संचार के मुताबिक, हवाई यात्रियों को बढा हुआ मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए संशोधित विमानवहन (संशोधन) विधेयक, 2015 (कैरिएज बाय एयर एक्ट) को 21 मार्च को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. इस संशोधन विधेयक को संसद द्वारा 11 मार्च को पारित कर दिया गया था. संशोधित कानून के लागू होने के साथ सरकार मोंटरियल घोषणा पत्र की तर्ज पर विमानन कंपनियों की देनदारी सीमाएं संशोधित कर सकती है. भारत ने मई, 2009 में इस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया था.
संशोधित कानून के तहत सरकार के पास विमानन कंपनियों की देनदारी निर्धारित करने और नुकसान के लिए मुआवजा की सीमा तय करने के उद्देश्य से अधिसूचना जारी करने का अधिकार है.विमान दुर्घटना में मृत्यु के लिए मुआवजे की राशि की गणना एसडीआर के आधार पर की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए मृत्यु या जख्मी होने के मामले में नुकसान के लिए देनदारी की सीमा 1,00,000 एसडीआर से बढकर 1,13,100 एसडीआर हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें