”भारत माता की जय” नहीं तो ”जय हिंद” कहने को मजबूर हुए विरोधी : जेटली

नयी दिल्ली : राष्ट्रवाद पर वैचारिक संघर्ष को आगे बढाने का इरादा जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भाजपा ने पहला दौर तो जीत लिया है क्योंकि अब तक जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते थे अब ‘अगर भारत माता की जय नहीं तो जय हिंद’ कहने को तो मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 3:10 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रवाद पर वैचारिक संघर्ष को आगे बढाने का इरादा जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भाजपा ने पहला दौर तो जीत लिया है क्योंकि अब तक जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते थे अब ‘अगर भारत माता की जय नहीं तो जय हिंद’ कहने को तो मजबूर हुए हैं. मामले को थोडा और गर्माते हुए जेटली ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाये जाने के बाद वहां का दौरा किया था, और कहा, ‘कुछ लोग सावरकर के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने लाखों और करोडों देशवासियों को प्रेरित किया. यही लोग अब भारत को तोडने की बात करने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बडी चुनौती है. यह एक बडी वैचारिक चुनौती है. हमें इसे वैचारिक संघर्ष मानना चाहिए और मुझे लगता है कि हमने पहला दौर जीत लिया है. अब वह लोग, जो देश के खिलाफ नारे लगा रहे थे, यह कहने लगे हैं कि वह भारत माता की जय नहीं, पर जय हिंद बोलेंगे.’ वित्त मंत्री ने दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘कम से कम वह देश के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए कुछ तो कहने को तैयार हुए. यह आपकी वैचारिक जीत है कि आपने उन्हें यह कहने के लिए मजबूर किया.’

उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद से प्रेरित है. ‘यह अजीब स्थिति है जहां देश को तोडने की बात करना अभिव्यक्ति की आजादी माना जाता है. कानून अथवा संविधान कहीं भी इसकी इजाजत नहीं देता. और यह सब देश की राजधानी में हो रहा है.’ दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं तक पहुंचने का आग्रह करते हुए जेटली ने कहा कि सरकार अगले कुछ दिन में ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना शुरू करने वाली है, जिसमें प्रत्येक बैंक शाखा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को बडे उपक्रम लगाने और बडे उद्यमी बनने के लिए एक करोड रुपये के ऋण देगी.

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी पूरे देश में डूब रही है और मतदाता ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे को हकीकत में बदल देंगे. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने एक बार कांग्रेस मुक्त भारत का आह्वान किया था. कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश से पहले ही बाहर हो चुकी है. वह उत्तराखंड में किसी भी दिन अपनी सरकार गंवा सकती है. केरल और असम विधानसभा के आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया होने के संकेत हैं. भारत के मतदाता मोदीजी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को हकीकत में बदल देंगे. हम उस दिशा में बढ रहे हैं.’

भगवा ब्रिगेड से दिल्ली और पूरे भारत में राजनीतिक जमीन घेरने का आह्वान करते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपना आधार गंवा दिया है और भाजपा अब मुख्य पार्टी के रूप में उभर रही है. जेटली ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘इन दिनों कांग्रेस का मकसद किसी भी राजनीतिक गठबंधन की पूंछ बनने का है. यह क्रिकेट मैच में 10वें या 11वें नंबर का बल्लेबाज बनने जैसा है. बिहार में वह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से जुडे. तमिलनाडु में वह द्रमुक से सीटें मांग रहे हैं. कांग्रेस हर गठबंधन की नयी पूंछ है. कांग्रेस नेतृत्व आज पार्टी को इस स्थिति में ले आया है.’

संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए जेटली ने इसकी राजनीति को एक मुख्‍यधारा से बाहर की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा, ‘मुख्य धारा के राजनीतिक दल मुख्य धारा की राजनीति करते हैं, जबकि कांग्रेस इससे बाहर की राजनीति करती है. सिर्फ मुख्यधारा से बाहर के राजनीतिक दल ही देश की प्रगति को रोकने का काम करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version