सियाचिन में हिमस्खलन के बाद लापता दूसरे जवान का भी शव बरामद

श्रीनगर : लेह में हिमस्खलन के बाद गायब दूसरे जवान का भी शव बरामद कर लिया गया. सुनील राय को आज जवानों ने ढुढ़ निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके साथ लापता जवान को जीवित निकाल लिया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. भवन तमांग के बाद आज सुनीय राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 5:46 PM

श्रीनगर : लेह में हिमस्खलन के बाद गायब दूसरे जवान का भी शव बरामद कर लिया गया. सुनील राय को आज जवानों ने ढुढ़ निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके साथ लापता जवान को जीवित निकाल लिया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. भवन तमांग के बाद आज सुनीय राय के भी शहीद होने की खबर आ गयी.

गौरतलब है कि लेह के तुर्तुक में सेना के एक पट्रोल पार्टी भीषण हिमस्‍खलन में फंस गयी, जिसमें सेना के दो जवान लापता हो गये थे. एक को खोज निकाला गया और दूसरे की लाश आज बरामद की जा सकी. हिमस्‍खलन के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी गयी है. लोगों को आगाह कर दिया गया है कि ऊंची जगहों पर न जायें. सबसे अधिक खतरा जम्मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपुर, करगिल और गांदरबल जैसे इला‍कों में है.

Next Article

Exit mobile version