पठानकोट आतंकी हमला : जांच के लिए पाकिस्तानी जेआईटी भारत पहुंचा
नयी दिल्ली : भारत में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं का पांच सदस्यीय दल आज भारत पहुंच गया है. हमलों के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक मुहम्मद ताहिर राय के नेतृत्व में संयुक्त जांच […]
नयी दिल्ली : भारत में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं का पांच सदस्यीय दल आज भारत पहुंच गया है. हमलों के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक मुहम्मद ताहिर राय के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल (जेआईटी) यहां अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विशेष विमान से भारत रवाना हुआ था.
लाहौर हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारी तारिक ने कहा, ‘पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जांच दल आज सुबह करीब 11:45 बजे नयी दिल्ली रवाना हो गया.’