चमनलाल ने अकेले पहनाई ”आप” की 3 लाख टोपियां

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान है सफेद टोपी जिसपर लिखा है मैं हूं आम आदमी की दिल्ली में धूम रही. आप पार्टी के गठन के बाद से दिल्ली में इस तरह की टोपी की बिक्री लगभग 6 से 7 लाख हुई. उसके पीछे जो शख्स है उनका नाम चमनलाल है. चमनलाल दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 9:03 AM

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान है सफेद टोपी जिसपर लिखा है मैं हूं आम आदमी की दिल्ली में धूम रही. आप पार्टी के गठन के बाद से दिल्ली में इस तरह की टोपी की बिक्री लगभग 6 से 7 लाख हुई. उसके पीछे जो शख्स है उनका नाम चमनलाल है.

चमनलाल दिल्ली के सदर बाजार में सस्ती टोपियां बेचते हैं. दिल्ली में बड़े राजनीतिक बदलाव के प्रतीक आप पार्टी की टोपी को सबसे ज्यादा संख्या में बेचने का श्रेय इन्हीं को जाता है. इन्होंने अकेले इस तरह की लगभग 3 लाख टोपी बेची है. चमनलाल खुद भी आप समर्थक हैं और वह टोपियां बेचने के बिजनेस पर गर्व करते हैं.

चमनलाल के अनुसार, वह महज 25 पैसे के मुनाफे पर एक टोपी तीन रुपये में बेचते हैं. चमनलाल बताते हैं कि लोकपाल आंदोलन में अन्ना हजारे के अनशन के दौरान ‘अन्ना टोपी’ के साथ आम आदमी पार्टी की टोपी की मांग में उछाल आया था. उन्होंने कहा, ‘पहले यह टोपियां कॉटन की बनाई जाती थीं लेकिन बाद में आप की टोपियों को सस्ते फैब्रिक चाइना नेट से बनाया जाने लगा.’ इसके पीछे का कारण बताते हुए चमनलाल कहते हैं कि इससे आप की टोपी की कीमत कम रखी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version