18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने पूछा, क्या महबूबा ‘भारत माता की जय” बोलेंगी?

मुंबई : जम्मू कश्मीर में भाजपा के सहयोग से सरकार गठन को लेकर पीडीपी के दावे के मद्देनजर शिवसेना ने आज यह सवाल उठाया कि क्या अब मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाने वाले कश्मीरी पंडितों के सम्मान में ‘भारत माता की जय’ बोलेंगी? सरकार गठन को लेकर दो […]

मुंबई : जम्मू कश्मीर में भाजपा के सहयोग से सरकार गठन को लेकर पीडीपी के दावे के मद्देनजर शिवसेना ने आज यह सवाल उठाया कि क्या अब मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाने वाले कश्मीरी पंडितों के सम्मान में ‘भारत माता की जय’ बोलेंगी? सरकार गठन को लेकर दो महीने के गतिरोध के समाप्त करते हुए शनिवार को पीडीपी प्रमुख ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार के गठन का दावा किया था और इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया, ‘भाजपा और महबूबा कभी भी एक दूसरे के साथ सहज नहीं रहे हैं. महबूबा की राष्ट्र-विरोधी बातचीत और चरमपंथियों के प्रति उनके अपनापन ने अतीत में विवादों को जन्म दिया है और उन्होंने खुले तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाया है.’

शिवसेना ने कहा, ‘भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए उनका समर्थन कर संतुष्ट हो सकती है लेकिन देश इसे लेकर चिंतित है. भाजपा का यह मानना है कि ‘भारत माता की जय’ बोलना देशभक्ति और राष्ट्रीयता को व्यक्त करने का एक तरीका है. लेकिन क्या महबूबा यह नारा लगाएंगी?’ शिवसेना ने कहा कि लाखों कश्मीरी पंडितों ने आतंकी हमलों की वजह से अपनी जान गवां दी हैं. अब कश्मीरी पंडितों के जीवन को वापस पटरी पर लाने की जिम्मेदारी भाजपा और पीडीपी की है.

इसने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों ने ‘भारत माता की जय’ बोलते हुए अपनी जान दे दी और उनके खून से लथपथ भूमि पर नई सरकार का गठन होगा. इसलिए देश को महबूबा से उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले ‘भारत माता की जय’ बोलें.’ शिवसेना ने पूछा कि क्या ससंद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को लेकर महबूबा का रुख बदल गया है?

शिवसेना ने इस बात पर जोर दिया कि महबूबा की पार्टी ने अफजल गुरू को एक आतंकवादी मानने से भी इनकार कर दिया था. शिवसेना ने सवाल किया, ‘क्या महबूबा अभी भी चाहती है कि अफजल गुरू के शव को तिहाड जेल से खोदकर बाहर निकाला जाए और इसे एक शहीद को दिये जाने वाले सम्मान के साथ कश्मीर में दफन किया जाए? क्या वह मन में राष्ट्रवादी विचारों केा रखते हुए राज्य की बागडोर संभालने के लिए राजी होगीं.?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें