20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया विमान से धुंआ निकलने के संदेह में आपात लैंडिंग

मुंबई : हैदराबाद से आ रहे एयरइंडिया के विमान के यहां हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान चालक को उसके इंजन से धुंआ निकलने का संदेह हुआ, जिसके बाद सभी यात्रियों को आपात स्थिति में विमान से उतारा गया. एयर इंडिया का विमान एआई 620 सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे पर […]

मुंबई : हैदराबाद से आ रहे एयरइंडिया के विमान के यहां हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान चालक को उसके इंजन से धुंआ निकलने का संदेह हुआ, जिसके बाद सभी यात्रियों को आपात स्थिति में विमान से उतारा गया. एयर इंडिया का विमान एआई 620 सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे पर उतरा. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. विमान में 120 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान उतरने के बाद ‘बे एरिया’ की ओर जा रहा था, तभी विमान चालक को इंजन से धुंआ निकलने का संदेह हुआ. उन्होंने कहा कि तत्काल ही चालक ने आपात निकासी की अपील की और यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से निकालने के लिए ढलानें लगायी गयीं. उनके अनुसार, विमान की प्रारंभिक जांच में इंजन या लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं पायी गयी थी. टायर फटने की बात से भी इंकार कर दिया गया है. आपात निकासी की वजह का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें