-चाको ने स्पीकर से मुलाकात की-
नयी दिल्ली : टूजी घोटाले की पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पी सी चाको ने विपक्ष द्वारा उन्हें इस पद से हटाये जाने की मांग के बीच आज लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलकर 2जी घोटाले पर समिति की विवादास्पद रिपोर्ट के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की.
इस तरह के संकेत हैं कि जेपीसी की कल स्थगित हो गयी बैठक अब 2 या 3 मई को हो सकती है. समिति अपनी रिपोर्ट 10 मई तक संसद में पेश कर सकती है. संसद के बजट सत्र का आखिरी कार्यदिवस 10 मई को है. जेपीसी की बैठक कल लोकसभा के एक सदस्य के निधन के चलते स्थगित हो गयी थी.
चाको ने बताया कि वह आज स्वयं अपना पक्ष रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के पास गये. हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. मीरा कुमार से मुलाकात से पहले चाको ने कहा कि कुछ सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष से संपर्क किया है इसलिए ‘‘मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि मैं (अगली बैठक की) तारीख तय होने से पहले उनसे परामर्श करुं.’’
गौरतलब है कि 30 सदस्यीय जेपीसी के 15 सदस्यों ने चाको के प्रति अविश्वास जताते हुए स्पीकर से उन्हें पद से हटाने की मांग की है. विपक्षी सदस्यों ने कल लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर चाको के प्रति अपना अविश्वास जताया था. चाको ने कल विपक्ष की मांग को बेतुका करार देते हुए कहा था कि मसौदा रिपोर्ट उन्हें रास नहीं आ रही होगी इसलिए वे दो साल के बाद उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.