खट्टर सरकार के जाट आरक्षण को लेकर बीजेपी के अंदर ही बगावत, BJP MP ने कहा- ”लोकतंत्र की हत्या”
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में जाट आरक्षण विधेयक आज पारित हो गया है. इस बीच बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बताया कि बीजेपी सरकार ने दबाव में आकर जाट आरक्षण विधेयक को पारित किया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी सांसद का बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा में जाट आरक्षण पूरी तरह […]
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में जाट आरक्षण विधेयक आज पारित हो गया है. इस बीच बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बताया कि बीजेपी सरकार ने दबाव में आकर जाट आरक्षण विधेयक को पारित किया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी सांसद का बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा में जाट आरक्षण पूरी तरह से सियासी मुद्दा बन चुकी है.
Under pressure today democracy has been murdered-BJP MP Rajkumar Saini on Jat Quota Bill passed in Haryana Assembly pic.twitter.com/hGPYL94Qco
— ANI (@ANI) March 29, 2016
गौरतलब है कि जाट आरक्षण को लेकर पिछले दिनों हरियाणा में जबर्दस्त आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन में कई लोग की जान भी गयी थी. इस आंदोलन में हुए भयानक हिंसा से कई राज्य के अरबों संपत्ति की नुकसान हुई थी. कई दुकाने जला दी गयी थी.बाद में राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के सचिव पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था. हुड्डा के निजी सचिव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं बीजेपी के इस स्टैंड का भाजपा के अंदर ही सांसद राजकुमार सैनी ने जमकर विरोध किया है.