प्यार, शादी और दो माह बाद मर्डर : सुसाइड नोट से हुए चौंकाने वाले खुलासे

नयी दिल्ली : दिल्ली में मॉडल प्रियंका कपूर के सुसाइड नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं. गौरतलब है कि शनिवार तड़के सोशलाइट और उद्यमी प्रियंका कपूर दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कालोनी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गयी थी. उसने कथित तौर पर एक सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में मॉडल प्रियंका कपूर के सुसाइड नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं. गौरतलब है कि शनिवार तड़के सोशलाइट और उद्यमी प्रियंका कपूर दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कालोनी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गयी थी. उसने कथित तौर पर एक सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोडा था.

क्या हैं सुसाइड नोट में
‘मुझे दर्द मालूम है, मुझे खुशी, दुख और दूसरी भावनाएं पता हैं, लेकिन पति ने पहली बार बेबस कर दिया है. नितिन पर मुंबई में रेप का केस दर्ज है. मालूम नहीं था वो मेरे साथ इतना बुरा करेगा. वो एक मात्र इंसान है, जिससे मैं डरती हूं. शादी के एक महीने के बाद ही उसने राक्षस की तरह मुझे मारा. अब मैं तुम्हारी मार और नहीं सह सकती.
प्रियंका के पति पर बलात्कार का केस दर्ज था
पुलिस को संदेह है कि दिल्ली के पब मालिक नितिन चावला ने अपने अतीत के बारे में जानकारी छिपाई जब उनकी जनवरी में शादी हुई थी. इसमें एक बलात्कार का मामला भी शामिल है जिसका वह सामना कर रहा है. चावला को अपनी सोशलाइट पत्नी के आत्महत्या करने के बाद घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीडन के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उसके अतीत को खंगाल रही है. उसने संकेत दिया है कि उसपर कई अन्य आरोप लगाए जा सकते हैं. पुलिस को तकरीबन तीन साल पहले मुंबई में चावला के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले की भी जानकारी मिली है. चावला ने संभवत: इसका उल्लेख अपनी पत्नी प्रियंका कपूर (25)से शादी से पहले नहीं किया था.कपूर के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मामले के बारे में जानकारी छह जनवरी को उनकी शादी के कुछ हफ्तों बाद मिली.
पब में हुई थी मुलाकात, नितिन पहले से हीथाशादीशुदा
चावला ने प्रियंका से 6 जनवरी को शादी की थी. उसने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के तकरीबन एक महीने बाद कपूर से शादी की थी. चावला की पहली शादी से एक बेटा (10 साल) और एक बेटी (8 साल) है.अधिकारी ने बताया कि यह भी संदेह है कि चावला ने अपने बेटे की कस्टडी के बारे में भी प्रियंका को नहीं बताया जिसको लेकर शादी के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. दोनों के बीच अंतिम विवाद चावला के बेटे के होली के दौरान घर पर रहने की वजह से होने का संदेह है.

Next Article

Exit mobile version