कांग्रेस के नेताओं का अपने नेतृत्व पर भरोसा खत्म हो रहा है : भाजपा
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह असम में कांगे्रस के 15 साल के शासन पर ‘‘खामोश’ रहे और कहा कि उनकी पार्टी के लोग दल इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उनका अब अपने नेतृत्व पर भरोसा खत्म हो रहा है. असम विधानसभा चुनावों के […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह असम में कांगे्रस के 15 साल के शासन पर ‘‘खामोश’ रहे और कहा कि उनकी पार्टी के लोग दल इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उनका अब अपने नेतृत्व पर भरोसा खत्म हो रहा है.
असम विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान राहुल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो साल के शासन पर प्रहार किए जाने पर भाजपा ने राज्य में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांगे्रस की तरुण गोगोई सरकार राज्य में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनकी आव भगत करती है क्योंकि वह उन्हें अपने ‘‘वोट बैंक’ के रुप में देखती है.
राहुल ने असम में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि भाजपा जहां भी सत्ता में रहती है वह हिंसा को उकसावा देती है. इस बारे में उन्होंने हरियाणा का उदाहरण दिया। राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश पर अपनी विचारधारा थोपना चाहता है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. जनता उनसे यह सुनना चाहती है कि असम में 15 साल के कांग्रेस के शासन में राज्य की जनता को क्या मिला और वे (राहुल) इसकी बजाय इधर उधर की बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कांग्रेस के भीतर हताशा फैल रही है और वह इस हद तक पंहुच चुकी है कि उसके नेता पार्टी छोड रहे हैं, क्योंकि उनका कांग्रेस नेतृत्व से भरोसा खत्म हो गया है.’
शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस के 15 साल के शासन में असम में 32,000 से अधिक फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं और वहां की जनता इस पार्टी के शासन से निजात पाना चाहती है. कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों जमानत पर हैं.