पाक की ओर से जारी किए गए जासूस के वीडियो को भारत ने किया खारिज
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये जासूस के कबूलनामे को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने इस कार्रवाई को बदले की भावना में की गयी कार्रवाई बताते हुए कहा कि पाकिस्तान पठानकोट हमले में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये जासूस के कबूलनामे को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने इस कार्रवाई को बदले की भावना में की गयी कार्रवाई बताते हुए कहा कि पाकिस्तान पठानकोट हमले में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी करके कहा कि उसके बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है उसे सीखा पढ़ा के तैयार किया गया है. हालांकि भारत ने उस व्यक्ति की चिंता भी जतायी. पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी की बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के कथित ‘इकबालिया बयान’ वाला आज एक वीडियो जारी किया.
हालांकि, भारत ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड गई है. पाकिस्तान सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा और संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद ने वीडियो जारी करने के लिए इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि कुलभूषण ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संकट पैदा करने को लेकर भारतीय गुप्चतर एजेंसी ‘रॉ ‘के लिए काम करने की बात कबूल की है.