एमपी में इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, 66 लाख रुपये बरामद
भोपाल : मध्यप्रदेश के एक इंजीनियर के बंगले से 66 लाख रुपये से ज्यादा नकदी हाथ लगी है. एमपी लोकायुक्त की टीम ने एक इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर काली कमाई का भंडा फोड़ किया है. लोकायुक्त की टीम सुबह छह बजे जब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर प्रहलाद सिंह के घर […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के एक इंजीनियर के बंगले से 66 लाख रुपये से ज्यादा नकदी हाथ लगी है. एमपी लोकायुक्त की टीम ने एक इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर काली कमाई का भंडा फोड़ किया है.
लोकायुक्त की टीम सुबह छह बजे जब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर प्रहलाद सिंह के घर पुहंची तो उम्मीद नहीं थी कि उनके यहां से इतनी भारी रकम प्राप्त होगी. प्रहलाद के घर में जहां-तहां कमरों में पैसे रखे हुए थे. पुलिस टीम उनके जिस कमरे में जाती वहां से रुपये के बंडल मिलते थे. पुलिस ने प्रहलाद के घर में रखे बर्तन और पानी की टंकी से भी रुपये बरामद किये.
पुलिस ने बताया कि प्रहलाद कुछ दिन पहले ही नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में इंजीनियर के पद को संभाले थे. लोकायुक्त पुलिस करीब एक साल पहले से ही इंजीनियर के खिलाफ जांच कर रही है. जांच में इंजीनियर के घर से और भी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रहलाद के पास करोड़ों की संपत्ति हो सकती है.