माओवादियों ने विस्फोट कर सरकारी इमारत उड़ा दी
मल्कानगिरि : सशस्त्र माओवादियों ने ओडिशा के मल्कानगिरि में विस्फोट करा कर एक ब्लाक कार्यालय भवन को उड़ा दिया.मल्कानगिरि जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि हथियारबंद माओवादी तड़के ताला तोड़ कर कार्यालय भवन में घुस गए. सिंह ने बताया कि माओवादियों ने इमारत में आग लगाने से पहले वहां एक शक्तिशाली विस्फोट […]
मल्कानगिरि : सशस्त्र माओवादियों ने ओडिशा के मल्कानगिरि में विस्फोट करा कर एक ब्लाक कार्यालय भवन को उड़ा दिया.मल्कानगिरि जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि हथियारबंद माओवादी तड़के ताला तोड़ कर कार्यालय भवन में घुस गए. सिंह ने बताया कि माओवादियों ने इमारत में आग लगाने से पहले वहां एक शक्तिशाली विस्फोट कराया. इससे इमारत को व्यापक नुकसान पहुंचा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
सिंह ने इसे माओवादियों की हताश कोशिश बताते हुए कहा कि माओवादियों ने क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी अभियान के काट करने का प्रयास किया है. स्थल पर पाए गए एक पोस्टर में बताया गया है कि इस साल सितंबर में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में तकरीबन 13 माओवादियों की मौत का विरोध जताने के लिए यह हमला किया गया.