नयी दिल्ली : इस बार असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है. एक न्यूज चैनल द्वारा चुनाव पूर्व कराए गए एक सर्वेक्षण (ओपिनयिन पोल) के बाद यह बात सामने आई है जिससे भाजपा नेता खुश नजर आ रहे हैं. चैनल पर कल प्रसारित पोल के मुताबिक भाजपा और उसके सहयोगी दल असम की 126 सदस्यीय विधान सभा में 78 सीटें पर जीत हासिल कर सरकार बना सकते हैं.
वहीं इस ओपिनयिन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का सत्ता में लौटना तय है और उसे 2011 की तुलना में अधिक मत मिलने तथा 178 सीटों पर जीत की संभावना है. एबीपी न्यूज-नेल्सन के सर्वेक्षण के अनुसार तृणमूल को मुख्य चुनौती कांग्रेस-वाम दलों के गठबंधन से मिलने की संभावना है जिसके करीब 110 सीटें जीतने की संभावना है. प्रदेश विधानसभा में 295 सीटें हैं. इसमें संभावना जतायी गयी है कि राज्य में भाजपा बडी पार्टी के रुप में नहीं उभरेगी और उसे करीब पांच प्रतिशत वोट मिलेंगे तथा वह सिर्फ एक सीट जीतेगी.
हिंदी न्यूज चैनल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ओपिनियन पोल आठ से 20 मार्च के बीच 118 विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया जिसमें 14,450 लोगों ने भाग लिया.