13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली ने सिडनी में किया ‘मेक इन इंडिया” सम्मेलन का उद्घाटन

नयी दिल्ली/मेलबर्न : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज सिडनी में ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया और ऑस्टेलियाई उद्योगों से भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान किया. दो दिन के लिए सिडनी आए जेटली ने कहा कि भारत आज विश्व का (ध्यान खींचने वाला) एक प्रमुख केंद्र बन गया है […]

नयी दिल्ली/मेलबर्न : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज सिडनी में ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया और ऑस्टेलियाई उद्योगों से भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान किया. दो दिन के लिए सिडनी आए जेटली ने कहा कि भारत आज विश्व का (ध्यान खींचने वाला) एक प्रमुख केंद्र बन गया है और ‘मेक इन इंडिया’ पर सरकार का विशेष फोकस है.

जेटली ने कहा, ‘‘भारत बेहद कम कीमत वाला सेवा प्रदाता बन सकता है लेकिन वह खुद को कम लागत वाले निर्माण केंद्र के रुप में ढालने में विफल रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने का अवसर अब मिल गया है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को लगता है कि निर्माण क्षेत्र को विकसित होने की जरुरत है.’

मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को छोडकर जा रहे लोगों को देखते हुए आज यह जरुरी है कि भारत की जीडीपी में निर्माण क्षेत्र 25 प्रतिशत योगदान का लक्ष्य हासिल करे. जेटली ने कहा कि अब समय आ गया है, जब ‘मेक इन इंडिया’ अभियान वास्तविक गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें