दिल्ली : मदरसा के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मदरसा के तीन छात्रों के साथ मारपीट करने के पांचों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. शनिवार कोकुछ लोगों ने मदरसा के तीन छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मदरसा के तीन छात्रों के साथ मारपीट करने के पांचों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. शनिवार कोकुछ लोगों ने मदरसा के तीन छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार किया था.
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ लोगों ने मदरसा के छात्रों को ‘भारत माता‘ की जय कहने को कहा फिर उनके साथ मारपीट की. वे लोग कह रहे थे कि अगर हमने माता की जय नहीं कहा तो वे हमें मार देंगे. लेकिन हमने कुछ नहीं कहा और अपने टीचर को बुलाया. घटना गत शनिवार की है, लेकिन मामला कल दर्ज किया गया है.
Delhi: Three Madrasa students allegedly assaulted by a group of men on March 26 for not saying 'Jai Mata ki' pic.twitter.com/JNPEfFVz0k
— ANI (@ANI) March 30, 2016
We had gone to a park nearby, some men came & slapped one of my friends, asked him to say 'Jai Mata ki':Mohd Dilkash pic.twitter.com/HrbHX5WY4u
— ANI (@ANI) March 30, 2016
They said they would kill us if we don't say 'Jai Mata ki,'Jai Bharat'.But we didn't say:Mohd Dilkash pic.twitter.com/6sZRKUjdk8
— ANI (@ANI) March 30, 2016