दिल्ली : मदरसा के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मदरसा के तीन छात्रों के साथ मारपीट करने के पांचों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. शनिवार कोकुछ लोगों ने मदरसा के तीन छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 10:48 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मदरसा के तीन छात्रों के साथ मारपीट करने के पांचों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इन पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. शनिवार कोकुछ लोगों ने मदरसा के तीन छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार किया था.

घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ लोगों ने मदरसा के छात्रों को ‘भारत माता‘ की जय कहने को कहा फिर उनके साथ मारपीट की. वे लोग कह रहे थे कि अगर हमने माता की जय नहीं कहा तो वे हमें मार देंगे. लेकिन हमने कुछ नहीं कहा और अपने टीचर को बुलाया. घटना गत शनिवार की है, लेकिन मामला कल दर्ज किया गया है.

पीड़ितों में शामिल 18 वर्षीय छात्र मोहम्मद दिलकश ने बताया कि मदरसे में ब्रेक होने पर वे पार्क गये थे. वहां कुछ लोग जो शराब पी रहे थे, उन लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. दिलकश का हाथ उन्होंने डंडे से मारकर तोड़ दिया. वे लोग उनसे ‘जय माता की’ और भारत माता की जय बोलने को कह रहे थे.पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version