बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, असम को कांग्रेस ने कर दिया बर्बाद

डिब्रूगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज असम के डिब्रूगढ़ स्थित दुलियजन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार के आरोप अबतक नहीं लगे हैं. कोई हमारे ऊपर भ्रष्‍टाचार को लेकर अंगुली नहीं उठा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 12:37 PM

डिब्रूगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज असम के डिब्रूगढ़ स्थित दुलियजन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार के आरोप अबतक नहीं लगे हैं. कोई हमारे ऊपर भ्रष्‍टाचार को लेकर अंगुली नहीं उठा सकता है. रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने असम को तबाह और बर्बाद कर दिया है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब से आजादी हासिल हुई है और जब से बांग्लादेश बना है उनके घुसपैठियों का निरंतर भारत में बार्डर से आना हो रहा है. कांग्रेस ने इसपर कभी ध्‍यान नहीं दिया जबकि वे इन घुसपैठियों को रोक सकते थे. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों नहीं कांग्रेस ने भारत और बांग्लादेश के बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया? इन सब पर कांग्रेस का कभी ध्‍यान ही नहीं गया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है जो आ रहा है आने दो, जो जा रहा है जाने दो. ऐसे कही देश चलता है क्या? उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केवल कुछ वक्त चाहती है. हम भारत और बांग्लादेश की सीमा को पूरी तरह से सील कर देंगे जिससे कोई भी बिना अधिकार के भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

गौरतलब है कि असम में आज भाजपा की चार चुनावी रैलियां हैं जिसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. यहां चार और 11 अप्रैल को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version