पीएम मोदी की सलाह पर आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पकड़ बनायी मजबूत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय कोगंभीरता से लेते हुए आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत मजबूत करने के लिए कमर कस लीहै. इसका एक उदाहरण गोवा के पणजी में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय आरोग्य मेले में देखने को मिला. दिनांक 26 से 29 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 2:06 PM


नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय कोगंभीरता से लेते हुए आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत मजबूत करने के लिए कमर कस लीहै. इसका एक उदाहरण गोवा के पणजी में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित 4 दिवसीय आरोग्य मेले में देखने को मिला. दिनांक 26 से 29 मार्च तक चले राष्ट्रीय आरोग्य मेले को लेकर सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक और ट्विटर पर जबरदस्त हलचलरही.मंत्रालयने खुद कोसोशल मीडिया पर पूरी तरह सेसक्रियरखा और लोगों को उसेमजबूतरिस्पांस भी मिला.

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों की फेसबुक और ट्विटर पर उपस्थिति का एक विश्लेषण कर उसकी एक रिपोर्ट उनको दी थी जिसके अनुसार भाजपा के अधिकतर सांसदों तथा मंत्रियों का ट्विटर तथा फेसबुक पर प्रदर्शन प्रशंसाजनक नहीं निकला.

गोवा में आयोजित आरोग्य मेला सोशल मीडिया पर छाया

इसके बाद आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने की ठान ली. गोवा में आयोजित आरोग्य मेले में #ArogyaFair ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. उद्घाटन समारोह में हुए सभी भाषणों को यूट्यूब तथा फेसबुक पर अपलोड कर दिए गये तथा भाषणों को तत्काल मेले के ट्विटर हैंडल @ArogyaFair से ट्वीट भी किया गया.


केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से सरकार ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रभाव उपस्थिति दर्ज करायीहै. रेल और विदेश मंत्रालय सोशल मीडिया पर लोगों की समस्या सुलझाने में सबसे आगे रहेहैं. अब इस राह पर आयुष मंत्रालय भी चल पड़ा है और इसके अच्छे परिणाम दिखने भी शुरू हो गये हैं. लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत के बाद कई अन्य मंत्रालय भी सोशल मीडिया पर मिलेंगे.

आयुष मंत्रालय का फेसबुक पेज इस प्रकार है :

पीएम मोदी की सलाह पर आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पकड़ बनायी मजबूत 2

Next Article

Exit mobile version