केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने किया हर जिले में आयुष अस्पताल की स्थापना का एलान

पणजी : 26 मार्च को गोवा के पणजी में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उदघाटन किया था. इस मेले का आयोजन पणजी के गोवा यूनिवर्सिटी कैंपस के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में हुआ था. इस दौरान आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने इस साल 21 जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 2:55 PM

पणजी : 26 मार्च को गोवा के पणजी में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उदघाटन किया था. इस मेले का आयोजन पणजी के गोवा यूनिवर्सिटी कैंपस के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में हुआ था.

इस दौरान आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने इस साल 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रोटोकॉल भी जारी किया. इसके उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नायक ने कहा कि आयुर्वेद दुनिया को भारत का तोहफा है. उन्होंने बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ आयुष से कैंसर के उपचार के लिए शोध करने हेतु एमओयू भी किया है.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार हर जिले में आयुष अस्पताल स्थापित करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा आयुष मंत्रालय की गोवा में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी स्थापित करने की योजना है.

इस कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारशेकर, गोवा विधानसभा के अध्यक्ष अनंत सेठ, उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा,राज्य के वन मंत्री राजेंद्र आरलेकर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अलीना सलदानहा एवं विपक्ष के नेता प्रताप सिंह राणे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version