महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव की जरुरत: राष्ट्रपति
इलाहाबाद: महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव की जरुरत पर जोर देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक ऐसा ‘‘सुरक्षित एवं अनुकूल माहौल’’ सुनिश्चित करने का आह्वान किया जिसमें महिलाएं राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान कर सकें.एक कार्यक्रम में यहां राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महिलाओं को समाज में बहुत अहम भूमिका निभानी है. महिलाओं […]
इलाहाबाद: महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव की जरुरत पर जोर देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक ऐसा ‘‘सुरक्षित एवं अनुकूल माहौल’’ सुनिश्चित करने का आह्वान किया जिसमें महिलाएं राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान कर सकें.एक कार्यक्रम में यहां राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महिलाओं को समाज में बहुत अहम भूमिका निभानी है. महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव की जरुरत है.
उन्हें ऐसा सुरक्षित और अनुकूल माहौल मुहैया कराने की जरुरत है जिसमें वे राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान कर सकें.’’ राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं की साक्षरता दर पुरुषों की तुलना में बहुत कम है और इसमें सुधार के लिए काफी प्रयास किए जाने की जरुरत है. देश में शिक्षा की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा का अधिकार का मतलब सिर्फ छात्रों का शिक्षण संस्थानों में दाखिला ही नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा ज्ञान भी देना है जिनसे वे ‘‘पूर्वाग्रहों से पार पा सकें और अपनी उर्जा का उपयोग देश की बेहतरी में कर सकें.’’