भाजपा ने मनाया वाजपेयी का जन्मदिन

नयी दिल्ली: भाजपा ने अपने कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 90 वां जन्मदिवस आज धूम-धाम से मनाया और इस अवसर पर गरीब बच्चों में पढ़ाई-लिखाई की सामग्री बांटी.इस अवसर पर दिल्ली भाजपा ने रक्तदान शिविर लगाए और फिक्की सभागार में ‘भजन संध्या’ का आयोजन किया जिसमें रेखा भारद्वाज ने भजन गाए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 7:16 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने अपने कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 90 वां जन्मदिवस आज धूम-धाम से मनाया और इस अवसर पर गरीब बच्चों में पढ़ाई-लिखाई की सामग्री बांटी.इस अवसर पर दिल्ली भाजपा ने रक्तदान शिविर लगाए और फिक्की सभागार में ‘भजन संध्या’ का आयोजन किया जिसमें रेखा भारद्वाज ने भजन गाए.

पार्टी मुख्यालय पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरु किया। इस अवसर पर उन्होंने वाजपेयी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए राजग सरकार के प्रमुख के रुप में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो की उनकी पहल को याद किया.

भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से इस मौके पर ‘‘स्कूल चलें हम’’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को मिठाई और बस्तों के साथ लिखने-पढ़ने की सामग्री दी गई.

भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के रुप में वाजपेयी द्वारा शुरु किए गए ‘‘सर्व शिक्षा अभियान’’ का उल्लेख करते हुए कहा कि साक्षरता का यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम हैउन्होंने कहा, यह दुख की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अभी भी सबसे अधिक निरक्षर आबादी रहती है. भाजपा के युवा मोर्चा ने देश के 28 राज्यों में 1000 जगह साक्षरता अभियान को चलाने का कार्यक्रम बनाया है.

Next Article

Exit mobile version