एथिक्स कमिटी ने BJP विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की, कल होगा फैसला

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की एथिक्स कमिटी ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर दी है. इस संदर्भ में कल कोई फैसला होगा. इस बीच विधायक ओपी शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उधर मीडिया ने जब ओपी शर्मा से इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 5:50 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की एथिक्स कमिटी ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर दी है. इस संदर्भ में कल कोई फैसला होगा. इस बीच विधायक ओपी शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

उधर मीडिया ने जब ओपी शर्मा से इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा किएथिक्सकमिटी कोई हनुमान जी का मंदिर नहीं जो मैं वहां जाऊं. उन्होंने कहा कि पहले भी मुझे विधानसभा से निलंबित किया गया है. एक ही जुर्म का कितनी बार सजा दी जायेगी. उन्होंने विधानसभा की गरिमा पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गरिमा न तो केजरीवाल की है न उनके पार्टी की.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने आप विधायक अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने अलका लांबा को "रात भर घूमने वाली महिला " बताया था. इसके अलावा उन पर जेएनयू विवाद में कन्हैया के पेशी के दौरान पटियाला कोर्ट परिसर में कन्हैया के समर्थकों से मारपीट का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version