नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल कम होने के बदले और बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान के बिगड़े बोल सामने आया है. दरअसल राजस्थान के टोंक जिले में आयोजित किसान मेले में कई किसानों ने अपनी समस्याएं मंत्री जी को सुनाई. इसी दौरान एक किसान जो कई दिनों से अपनी फसल को लेकर परेशान चल रहा था. उसने मंत्री से समस्या बतायी और कहा, अगर मेरी बात नहीं सुनी जाएगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
WATCH: MoS Agriculture Sanjeev Balyan's reaction when a farmer in Tonk(Rajasthan) asks for assistance (29.03)https://t.co/jTJzgevrV0
— ANI (@ANI) March 30, 2016
किसान के ऐसे बोलने पर मंत्री बजाए उसे समझाने के कह दिया जा आत्महत्या करले. मंत्री के इसी बयान से हंगामा मच गया है. दरअसल सोमवार को राजस्थान के टोंक में आयोजित राष्ट्रीय भेड़ एवं किसान मेले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.