किसान ने आत्‍महत्‍या की धमकी दी तो केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा, जा कर ले

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल कम होने के बदले और बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री संजीव बालियान के बिगड़े बोल सामने आया है. दरअसल राजस्‍थान के टोंक जिले में आयोजित किसान मेले में कई किसानों ने अपनी समस्‍याएं मंत्री जी को सुनाई. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 6:36 PM

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल कम होने के बदले और बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री संजीव बालियान के बिगड़े बोल सामने आया है. दरअसल राजस्‍थान के टोंक जिले में आयोजित किसान मेले में कई किसानों ने अपनी समस्‍याएं मंत्री जी को सुनाई. इसी दौरान एक किसान जो कई दिनों से अपनी फसल को लेकर परेशान चल रहा था. उसने मंत्री से समस्‍या बतायी और कहा, अगर मेरी बात नहीं सुनी जाएगी तो मैं आत्‍महत्‍या कर लूंगा.

किसान के ऐसे बोलने पर मंत्री बजाए उसे समझाने के कह दिया जा आत्‍महत्‍या करले. मंत्री के इसी बयान से हंगामा मच गया है. दरअसल सोमवार को राजस्‍थान के टोंक में आयोजित राष्‍ट्रीय भेड़ एवं किसान मेले में केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री संजीव बालियान बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

इस मौके पर किसानों ने उनसे अपनी-अपनी फरीयाद सुनाई. एक किसान गिरिराज जाट मंच पर ही अपनी फरीयाद को लेकर धरने पर बैठ गये. उनकी मांग थी कि उनके फसल को जलने से बचा लिया जाए. उन्‍होंने धमकी दी कि अगर उनकी फसल जल गयी तो वो आत्‍महत्‍या कर लेंगे. वो मंत्री के सामने बार-बार यही कह रहे थे कि मैं आत्‍महत्‍या कर लूंगा. पहले तो बालियान ने उन्‍हें ऐसी बातें नहीं बोलने की सलाह दी. पर नहीं मानने पर किसान को मंत्री ने कहा, जा कर ले आत्‍महत्‍या.
मंत्री के गुस्‍सा होने के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने उस किसान को घसीटते हुए मंच से बाहर कर दिया. किसान का कहना था कि पिछले पंद्रह दिनों से उसके गांव में लाइट नहीं है जिसके चलते उसके खेत में लगे फसल जल जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version