11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मना रहे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की गाड़िया सड़क पर खड़ी होने के कारण पुलिस द्वारा उन्हें हटा लेने की बात कहने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज झड़प और हंगामा हुआ. भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें […]

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मना रहे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की गाड़िया सड़क पर खड़ी होने के कारण पुलिस द्वारा उन्हें हटा लेने की बात कहने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज झड़प और हंगामा हुआ.

भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और कार्यकर्ताओं को पीटा तथा महिला कार्यकर्ताओं को भी नही बख्शा जिसमें तीन महिला कार्यकर्ता घायल भी हो गयी. इस पर एसएसपी यशस्वी यादव का कहना है कि आज क्रिसमस का त्योहार होने के कारण शहर के बीचो बीच नवीन मार्केट में भारी भीड़ थी लेकिन भाजपा नेताओं ने बेतरतरीब ढंग से गाड़िया खड़ी की गयी थी इसलिये उन गाड़ियों को हटाने के लिये कार्रवाई की गयी. कोई भी व्यक्ति जो इस तरह से सड़क पर गाड़िया खड़ी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता हो या फिर कोई सामान्य व्यक्ति.

भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन का कार्यक्रम नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में मनाया जा रहा था जिसमें सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. कुछ कार्यकर्ताओं की गाड़िया सड़क पर खड़ी थी. उसी दौरान शहर के एसएसपी यशस्वी यादव पुलिस बल के साथ उधर से निकले और उन्होंने वहां खड़ी गाड़ियों की चाभियां निकाल ली और जो कार्यकर्ता खड़े थे उनसे पुलिस ने बुरी तरह से अभद्रता और मार पीट की.उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसपी के साथ मौजूद पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नही बख्शा और उन्हें भी मारा पीटा जिससे भाजपा की तीन महिला कार्यकर्ता गुडडी शर्मा, परिणिता त्रिवेदी और मालती बुरी तरह से घायल हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें