पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान जायेगी एनआइए की टीम

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी, एनआइए पाकिस्तान के दौरे पर जायेगी. एनआइए के डीजी शरद कुमार ने आज पाकिस्तान की ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम की जांच पूरी होने पर मीडिया को यह जानकारी दी. पाकिस्तान की जांच टीम आज शाम वापस पाकिस्तान लौट रही है. एनआइए चीफ शरद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:28 PM

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी, एनआइए पाकिस्तान के दौरे पर जायेगी. एनआइए के डीजी शरद कुमार ने आज पाकिस्तान की ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम की जांच पूरी होने पर मीडिया को यह जानकारी दी. पाकिस्तान की जांच टीम आज शाम वापस पाकिस्तान लौट रही है.

एनआइए चीफ शरद कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम को एसपी सलविंदर सिंह सहित 16 गवाहों से मिलनेकी अनुमति दी गयी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी संयुक्त जांच टीम को एनआइए ने चार आतंकियों की पहचान व उनका पता बताया है और उसे वेरीफाइ करने को कहा है. उन्होंने आतंकियों के पास से बरामद दस्तावेज, हथियार व विस्फोटक के वेरिफिकेशन को भी कहा है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने वहां की ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम को भारत आने की अनुमति दी थी. इसके बाद देश में राजनीति चरम पर पहुंच गयी थी. मुख्य विपक्ष कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी ने सरकार के इस फैसले का तीखा विरोध किया था.

एनआइए चीफ शरद ने कहा कि एनआइए ने जैश-ए-मोहम्मद के बड़े नेताओं की आवाज के सैंपल मांगे हैं. इसके अलावा आतंकी नासिर हुसैन की मां का डीएनए सैंपल भी मांगा है.

Next Article

Exit mobile version