अंबेडकर की विरासत ‘‘हथियाने”” का प्रयास कर रहे आरएसएस- भाजपा : दिग्विजय

नागपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज आरएसएस और भाजपा पर दलित नेता बी आर अंबेडकर की विरासत पर ‘‘कब्जा जमाने” का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण पंथी लोगों ने बी आर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान का न सिर्फ विरोध किया था बल्कि विरोध स्वरुप उनका पुतला भी फूंका था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 8:35 PM

नागपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज आरएसएस और भाजपा पर दलित नेता बी आर अंबेडकर की विरासत पर ‘‘कब्जा जमाने” का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण पंथी लोगों ने बी आर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान का न सिर्फ विरोध किया था बल्कि विरोध स्वरुप उनका पुतला भी फूंका था.

वे लोग अब उनकी 125वीं जयंती को मनाने के लिए सबसे आगे आने का प्रयास कर रहे हैं.” सिंह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 11 अपै्रल को होने वाली यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने यहां आए थे. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता भी अंबेडकर की 125वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोहों के पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सोनिया और राहुल यहां ऐतिहासिक दीक्षाभूमि भी जाएंगे. उसी स्थान पर अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म स्वीकार किया था. सोनिया और राहुल के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अन्य नेता भी समारोह में शामिल होंगे. उस दिन कांग्रेस नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version