नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तराखंड संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के लिए आज राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कांगे्रस नेता को इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी ने बाबरी मस्जिद ढहने के बाद भाजपा नीत तत्कालीन कई राज्य सरकारों को गिरा दिया था.
Advertisement
प्रधानमंत्री की आलोचना करने का कांगे्रस को कोई अधिकार नहीं : उमा भारती
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तराखंड संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के लिए आज राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कांगे्रस नेता को इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी ने बाबरी मस्जिद ढहने के बाद भाजपा नीत तत्कालीन कई राज्य […]
जल संसाधन विकास मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में कांगे्रस नीत सरकारों के गिरने को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि ऐसा पार्टी के बागी विधायकों के कारण हुआ, भाजपा के कारण नहीं. उन्होंने विपक्षी दल से कहा कि पहले वह अपनी चीजें दुरुस्त करे.उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड की बात है तो मैं राहुल एवं सोनिया गांधी को याद दिलाना चाहती हूं कि जब छह दिसंबर का प्रकरण हुआ था तो हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के न तो मुख्यमंत्री न ही मंत्री अयोध्या में उपस्थित थे.’
उमा ने कहा, ‘‘किसी विधायक ने बगावत नहीं की थी। सभी भाजपा विधायक उनकी सरकारों के साथ थे। फिर भी कांगे्रस ने उनकी सरकारें गिरा दीं और उसके बाद वहां चुनाव हुए. सोनिया एवं राहुल गांधी को भुला नहीं देना चाहिए। उनकी स्मृति कमजोर हो सकती है किन्तु देश के लोगों की इतनी नहीं है.’ उन्होंने चार से आठ अपै्रल के बीच मनाये जाने वाले ‘‘भारत जल सप्ताह’ के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाताओं से यह बात कही.
उमा इस बात पर कायम थीं कि अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में कांगे्रस विधायकों के अपनी मूल पार्टी से पाला बदलने के बाद ही भाजपा शांति एवं विकास सुनिश्चित करने के लिए आगे आई. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आपातकाल के दिनों का उल्लेख किया और कहा कि कांगे्रस प्रमुख एवं उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष पुत्र को लोकतंत्र या राज्य की स्वायत्तता के बारे में बातचीत करने का कोई अधिकार नहीं है.
अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के घटनाक्रमों को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने उन पर देश में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पश्चिम बंगाल में यही कर रही हैं.
इस बीच, उमा ने कहा कि केंद्र का एक तथ्य अन्वेषण दल महाराष्ट्र के लातूर में जाकर भीषण जल संकट का अध्ययन करेगा और इस समस्या से निबटने के तरीकों का पता लगायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम लातूर में तनावपूर्ण स्थिति के बारे में रोज सुन रहे हैं. मैंने हमारे सचिव से कहा है कि वहां से तथ्य अन्वेषण रिपोर्ट मंगवायी जाए.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement