23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K : राज्यपाल ने महबूबा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा नेशनिवारको पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण के बाद वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. राज भवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, राज्यपान एनएन वोहरा ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा नेशनिवारको पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण के बाद वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. राज भवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, राज्यपान एनएन वोहरा ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने और चलाने के लिए आमंत्रित किया.

प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर हुई बातचीत, और उसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सहित दोनों दलों की ओर से मिले संदेशों के आधार पर महबूबा को राज्यपाल ने आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा, शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, चार अप्रैल को जम्मू, राजभवन में होना तय है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र कल राज्यपाल को सौंपा था.

इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह शामिल होंगे. महबूबा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी चार अप्रैल को प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘महबूबा मुफ्ती के फोन करने और अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने से बहुत प्रसन्न हूं. उन्होंने लिखा, मैं चार अप्रैल को समारोह में शामिल होने के बारे में सोच रहा हूं.

आधिकारिक सूत्रोंकीमानें तो महबूबा, उप मुख्यमंत्री मनोनीत डॉ निर्मल सिंह और अन्य मंत्री सोमवार को राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. महबूबा शपथग्रहण करने से एक दिन पहले रविवार को जम्मू पहुंचेंगी तथा मंत्रालय के गठन और पदों के बंटवारे पर पार्टी नेताओं और भाजपा विधायक दल के नेता डॉ निर्मल सिंह से चर्चा करेंगी. नयी सरकार के गठन के मद्देनजर पीडीपी के पुनर्गठन के लिए पार्टी नेतृत्व के साथ भी वह बैठक करेंगी.

जानकारी के मुताबिक भाजपा ने भी अपने राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के नेतृत्व में अपने पार्टी नेतृत्व की बैठक में शपथग्रहण की तारीख चार अप्रैल रखे जाने पर मुहर लगा दी है. राम माधव बैठक के लिए शुक्रवार की शाम को जम्मू पहुंचे थे. डॉ निर्मल सिंह के आवास पर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक हुई और मंत्रियों तथा पदों से संबंधित सूची को अंतिम रूप दिया गया.

उल्लेखनीय है कि महबूबा को पीडीपी विधायक दल का नेता चुने जाने के दो दिन बाद पीडीपी और भाजपा ने 26 मार्च को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की मुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिच्छा जताती रहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें