जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में कल शपथ लेंगी महबूबा
श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कल जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगी. कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बन जायेंगी जो भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी. पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री 56 वर्षीय महबूबा कल सुबह […]
श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कल जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगी. कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बन जायेंगी जो भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी.
पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री 56 वर्षीय महबूबा कल सुबह 11 बजे जम्मू स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी. महबूबा का मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेना जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि शेष देश के इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण घटना होगी. महबूबा जम्मू कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी और भारत के किसी राज्य की पहली मुस्लिम महिला होंगी.
राज्यपाल एन एन वोहरा ने कल पीडीपी अध्यक्ष को राज्य में पीडीपी..भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने और सरकार बनाने को आमंत्रित किया था. आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ महबूबा मुफ्ती को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा इस बारे में उनकी पीडीपी और भाजपा से राज्य में सरकार के गठन के बारे में चर्चा और उनकी तथा राज्य भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा से प्राप्त संदेश के बाद निमंत्रण दिया गया है. ‘
ऐसा कहा जा रहा है कि विचारधारा के स्तर पर एक दूसरे से विपरीत रुख रखने वाले ये दोनों दल अगर विवादों को दूर रखते हैं तो राज्य में पीडीपी..भाजपा सरकार सामान्य रुप से कामकाज कर सकती है. मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को निधन हो गया था. पीडीपी..भाजपा गठबंधन में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कांफ्रेंस भी एक घटक है और 87 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन के विधायकों की संख्या 56 है. विधानसभा में पीडीपी के 27 विधायक हैं जबकि भाजपा के 25 और पीपुल्स कांफ्रेंस के दो विधायक है और दो निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.