सुषमा ने कहा – यमन में ‘सुरक्षित” हैं फादर टॉम

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल को कहा है कि यमन में एक आतंकवादी संगठन की ओर से अगवा किए गए फादर टॉम उझुन्नलिल ‘‘सुरक्षित” हैं और उनकी जल्द रिहाई की कोशिशें जारी हैं. यह जानकारी सीबीसीआई के प्रवक्ता ने दी. सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 10:17 PM

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल को कहा है कि यमन में एक आतंकवादी संगठन की ओर से अगवा किए गए फादर टॉम उझुन्नलिल ‘‘सुरक्षित” हैं और उनकी जल्द रिहाई की कोशिशें जारी हैं. यह जानकारी सीबीसीआई के प्रवक्ता ने दी.

सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर ज्ञानप्रकाश टोपनो ने बताया कि एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल सुषमा से मुलाकात की थी जिन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि पादरी जीवित नहीं हैं. मंत्री के हवाले से टोपनो ने कहा, ‘‘फादर टॉम सुरक्षित हैं और उनकी जल्द से जल्द रिहाई की कोशिशें जारी हैं.” मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया, ‘‘सरकार पादरी की सुरक्षित भारत वापसी कराएगी.” प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अभी ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया जा सकता.
केरल के रहने वाले फादर टॉम उझुन्नलिल को पिछले महीने यमन में एक आतंकवादी संगठन ने अगवा किया था. मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित एक देखभाल केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले के बाद वह यमन में लापता हो गए थे

Next Article

Exit mobile version