तमिलनाडु : कांग्रेस और डीएमके में डील फाइनल, 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

चेन्नई : तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व डीएमके के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गयी है. दोनों पार्टियों में हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बीच बैठक के बाद आज गुलाम नबी आजाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 11:37 AM

चेन्नई : तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व डीएमके के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गयी है. दोनों पार्टियों में हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बीच बैठक के बाद आज गुलाम नबी आजाद ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस बैठक में करुणानिधि की बेटी कनिमोझी भी शामिल थी.
16 मई को होगा तामिलनाडु में मतदान
तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 16 मई को मतदान है. वहीं 19 मई को मतगणना होगी. डीएमके व कांग्रेस के बीच गंठबंधन है. दोनों का कहना है कि गंठबंधनका मुख्य उद्देश्य एआईडीएमके को सत्ता से बाहर रखना है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कई राउंड के बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ डीएमके प्रमुख और पार्टी के युवा नेताओं से भी सभी पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई.’

Next Article

Exit mobile version