नामधारी समुदाय की गुरुमाता को हमलावर ने मारी गोली, मौत

लुधियाना : नामधारी समुदाय की गुरु माता चंद कौर पर आज सुबह हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे ए‍क अज्ञात हमलावर ने उनपर फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. घायल कौर को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:46 PM

लुधियाना : नामधारी समुदाय की गुरु माता चंद कौर पर आज सुबह हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे ए‍क अज्ञात हमलावर ने उनपर फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. घायल कौर को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि सतगुरु महाराज जगजीत सिंह की पत्नी गुरु माता चंद कौर गुरुद्वारा साहिब में मौजूद थीं. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त उनके साथ कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके गुरुद्वारा साहिब पहुंचने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले माथा टेका और उसके बाद पिस्तौल निकाल कर उनकी तरफ दो फायरिंग की. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version